
Dhameda Dham Narayanpur धमेड़ा धाम नारायणपुर अलवर
Table of Contents
Dhameda Dham

Dhameda Dham – धमेड़ा धाम नारायणपुर गांव के पास एक बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है और आज मैं धमेड़ा धाम को देखने के लिए जा रहा हूं व्हाट इस यात्रा में मेरे साथ रामअवतार जी है जो मेरे पथ प्रदर्शक हैं रामअवतार जी ने ही मुझे धमेड़ा धाम के बारे में बताया था धमेड़ा धाम हमारी लोकेशन से कुछ 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर था हम लोग पहले धमेड़ा धाम पहाड़ी के निचे पहुंचे और उसके बाद थोड़ा ऊपर जाकर हम ने कार को पार्क कर दिया

यहां से हमने धमेड़ा धाम के मंदिर तक पैदल यात्रा शुरू की कर दी इस समय धमेड़ा धाम में पब्लिक नहीं थी और हम कुछ गिने-चुने ही लोग थे लगभग आधी ऊंचाई पर पहुंचने के बाद वहां पर एक मंदिर था वहां मंदिर में रहने वाले एक बाबा से जान पहचान हुई रामअवतार जी ने मुझे बताया कि यह एक श्री १००८ संजय महाराज का मंदिर है जो कि काफी प्राचीन है कहते हैं कि नारायणपुर गांव को बसने से पहले संजय महाराज यहां पर तपस्या क्या करते थे

और फिर 1 दिन जब वह यहां से जाने लगे तो यह पहाड़ भी उनके साथ चलने लगा संजय महाराज ने अपने घुटनों से इस पहाड़ को यहीं पर रोक दिया और उसके बाद यहां पर नारायणपुर गांव की स्थापना की गई इस इस मंदिर से एक सुरंग नारायणपुर गांव में बने हुए श्री संजय महाराज के मंदिर तक जाती है धमेड़ा धाम काफी पूजनीय स्थल है
यहां पर हर साल एक मेला भी लगता है और उस समय यहां पर काफी मात्रा में भीड़ होती है इस मंदिर के ओर ऊपर पहाड़ी पर एक गौशाला बनाई गई है जहां पर इस मंदिर की गायों को रखा जाता है वहां तक जाने के लिए इस पहाड़ी के दूसरी तरफ से एक रोड भी बनाया गया है
नारायणपुर से ६० किलोमीटर की दूरी पर भानगढ़ फोर्ट जिसको इंडिया का सबसे भूतिया किला कहा जाता है इसको भी आप पढ़ सकते है पोस्ट के निचे आप कमेंट कर सकते है की ये पोस्ट आपको कैसी लगी
nevigation Narayanpur Alwar नारायणपुर अलवर
नारायणपुर अलवर के पास फेमस टूरिस्ट स्थान Famous places near Narayanpur
Follow Us
Check on Facebook
Follow us on Instagram

