चित्तौड़गढ़ किला का इतिहास- मुख्या आकर्षण, समय और कैसे पहुँचें
चित्तौड़गढ़ किला चित्तौड़गढ़ किला का इतिहास- मुख्या आकर्षणका नाम इसके सबसे बड़ी और बेहतरीन संरचना चित्तौड़गढ़ किले के नाम पर नाम रखा गया है, जो 180 मीटर ऊंची पहाड़ी के ऊपर स्थित है। यह किला पहाड़ी पर 700 एकड़ में फैला हुआ है। चित्तौड़गढ़ किला का इतिहास चित्तौड़गढ़ किला – मुख्या आकर्षण भारत और एशिया के सबसे बड़े किलो में से एक है।इस किले पर मुस्लिम आक्रमणकारियों द्वारा तीन बार घेराबंदी कि गई थी और इसके हिंदू शासकों ने अपनी स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए जमकर लड़ाई लड़ी। पहला युद्ध 1303 में हुआ था जब दिल्ली के सुल्तान अला-उद-दीन खिलजी। बाद में दो शताब्दियों से अधिक समय के बाद,…