हवा महल Hawa Mahal in jaipur

Hawa Mahal हवा महल का पूरा इतिहास जाने प्रवेश शुल्क और देखने का समय

Hawa Mahal – Palace of winds

हवा महल Hawa Mahal

Hawa Mahal एक आइकोनिक वास्तुकला है जो गुलाबी नगरी जयपुर शहर में बड़ी चौपड़ पर है ये प्रतिष्ठित महल अपने हनीकांब वास्तुशिल्प के लिए बहुत ही प्रसिद है इस वास्तुशिल्प की विशेषता ये है की ये ठंडी हवा को महल में गुजरने देता है जो गर्मियों में इस महल के तापमान को सुखद बनती है

हवा महल hawa mahal in jaipur

हवा महल का इतिहास

Hawa Mahal का निर्माण कछवाहा राजपूत महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा वर्ष 1799 में किया गया था जो सवाई मान सिंह के पोते थे इस वास्तुकला की प्रेरणा महाराज प्रताप सिंह को झुंझुनू के खेतड़ी महल से मिली थी इसके वास्तुकार लालचंद उस्ताद थे जिसकी देखरेख में हवा महल बनबाया गया था महाराजा प्रताप सिंह द्वारा हवामहल को अपने इष्ट देव श्री कृष्ण के मुकुट के अनुरूप निर्मित करवाया गया

हवा महल hawa mahal in jaipur

हवा महल वास्तुकला

Hawa Mahal के मुख्य द्वार को आनंदपोली तथा दूसरे द्वार को चंद्रपोली  के नाम से जाना जाता है इसके अंदरूनी चौक में एक हौज है जिसमें फवारे लगे हैं इसके दाहिनी ओर महाराजा का निजी कक्ष प्रताप मंदिर है तथा बाईं और भोजनशाला स्थित है

हवा महल hawa mahal in jaipur

पिरामिड की आकृति में बने हैं इस 87 फीट ऊँचे पांच मंजिला भवन मैं छोटी-छोटी 365 खिड़कियां बनी है ये महल तीन तरफ से दो मंजिला है और चौथी तरफ पांच मंजिला है

हवा महल hawa mahal in jaipur

 पहली दो मंजिलों को शरद मंदिर रतन मंदिर कहते है ऊपर की तीनो मंजिलों को विचित्र मंदिर प्रकाश मंदिर एवं हवा मंदिर के नाम से जाना जाता है प्रकाश मंदिर एवं हवा मंदिर की चौड़ाई एक कमरे के बराबर है भवन के ऊपरी तल तक पहुँचने के लिए सीढ़ियाँ नहीं हैं ये मंजिले ढलान द्वारा जुडी हुई है

हवा महल क्यों बनाया

हवा महल से सिटी पैलेस तक जाने का मार्ग था जहां से राज परिवार की महिलाएं हवामहल आती थी हवा महल शाही परिवार की महिलाओं को रोजाना के बाजार के दृश्य और तीज गणगौर की सवारी देखने के लिए किया करती थी जिससे की राज परिवार की स्त्रियां बिना अपने आप को दिखाए इन त्योहारों को देख सकती थी

हवा महल hawa mahal in jaipur

Hawa Mahal vlog

इस महल की चौथी और पांचवी मंजिल से सिटी पैलेस, नाहरगढ़ और जयगढ़ फोर्ट का बहुत ही सुंदर दृश्य दिखाई देता है

Get Direction

Chittorgarh fort History- top attraction, Timing & how to reach

Jaipur city-Amazing colorful Pink City

Follow Us

Check on Facebook

Follow us on Instagram

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Mamchand
Mamchand
3 years ago

Jaipur Really Beautiful historical city.

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x