Shakambari

Shakambari mandir-सांभर झील के पास माँ शाकंभरी का मंदिर मां शाकंभरी की कहानी

Table of Contents

Shakambari

Shakambari devi – वैसे तो भारत में काफी सारे मंदिर हैं लेकिन आज मैं आपको बताने जा रहा हूं मां दुर्गा का एक रूप शाकंभरी देवी के बारे मे।  यह मंदिर सांभर झील के  किनारे पर है ये स्थान राजस्थान में  जयपुर से 90 किलोमीटर दूर है

Shakambari

शाकंभरी के मंदिर तक की यात्रा

मैंने  फेब्रुअरी 20 तारिक  2021 को सांभर लेक का दौरा किया। मैंने अपनी यात्रा जयपुर से सांभर  झील और माँ शाकंभरी मंदिर तक शुरू की है। जयपुर अजमेर राजमार्ग से मोखमपुरा में फुलेरा के लिए पहला मोड है । ये  सड़क अच्छी नहीं थी। इसके बाद 10-15 किमी बाद सांभर शहर तक इसका रास्ता अच्छा है। जब मैं सांभर शहर में पहुंचा तो स्थानीय लोगों की बहुत सारी मिठाई  की दुकानें थीं। मैंने प्रसिद्ध स्थानीय मिठाई और फल खरीदे हैं उसके बाद में आगे माँ शाकंभरी मंदिर के लिए चल दिया सांबर और साल्ट सिटी से माँ शाकंभरी मंदिर ३५ किलोमीटर दूर है 

Shakambari

मां शाकंभरी की कहानी

एक बार पृथ्वी पर अकाल पड़ गया था जिसके बाद सभी देवी देवता और मनुष्य ने मां शक्ति की आराधना शुरू कर दी थी मां उनसे प्रसन्न हो गई उन्होंने आदि शक्ति का रूप धारण करके पृथ्वी पर दृष्टि डाली और उनकी दिव्य दृष्टि से बंजर धरती पर शाक उत्पन्न हो गया जिसेको खाकर सभी लोगों ने अपनी भूख मिटाई और उसी के कारण माता का नाम शाकंभरी देवी पड़ा इस मंदिर की स्थापना चौहान वंश के शासक वासुदेव द्वारा की गई थी मां शाकंभरी चौहान वंश की कुलदेवी भी मानी जाती है

माँ शाकंभरी मंदिर

Shakambari

मैं सुबह 10 बजे मां शाकंभरी मंदिर पहुंचा। माँ शाकंभरी मंदिर सांभर झील के किनारे पर एक प्रशिद मंदिर है। मैंने माँ शाकम्भरी देवी क्ले दर्शन किये और प्रसाद ग्रहण किया। मां शाकंभरी देवी मूर्ति बिल्कुल अलग थी। यह एक बड़े चेहरे की मूर्ति थी।  माँ के इस रूप ने मुझे बहुत ही आकर्षित किया

मां शाकंभरी देवी मंदिर से पहले एक रास्ता सांभर झील में  जाता है। मैंने अपनी कार को नमक झील में ले गया और लग भाग ५ कम चलने के बाद में एक वीरान स्थान पर था जहाँ दूर दूर तक कुछ भी नहीं था  

शाकंभरी के मंदिर का समय Shakambari Devi Temple Timing

Timing – the opening timing 6:00 am to 9:00 pm

शाकंभरी के मंदिर एंट्री फीस Shakambari Devi Temple entry fees

No entry fees for this religious place.

शाकंभरी मंदिर फोटो गैलरी Shakambari Devi Temple Photo Gallery

Navigation – Get Direction

शाकम्बरी देवी मंदिर Famous places near Shakambari Devi Temple

Chittorgarh fort History- top attraction, Timing & how to reach

Jaipur city-Amazing colorful Pink City

Follow Us

Check on Facebook

Follow us on Instagram

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x