
Kali Bawdi Narayanpur काली बावड़ी पांडवों ने एक रात में बनाई थी ये बावड़ी
Kali Bawdi Narayanpur काली बावड़ी नारायणपुर
Kali Bawdi Narayanpur – काली बावड़ी नारायणपुर गांव से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है मै काली बावड़ी को देखने के लिए 10.30 के आसपास वह पर पहुंच गया था काली बावड़ी का एक छोटा सा प्रवेशद्वार है जब हम काली बावड़ी के अंदर गए यहां पर काली बावड़ी के कुंड तक जाने के लिए सीढियाँ बनी हुई थी इन सीढ़ियों की बनावट भी अलवर के आभानेरी गांव की चांद बावड़ी की तरह ही है और ऐसा माना जाता है कि आप जिन सीढ़ियों से उतरते हैं आप उन्हीं सीढ़ियों से वापस नहीं आ पाते

इस बावड़ी मे जाने क लिए तीन तरफ से सीढियाँ बानी हुई है ओर एक तरफ काफी ऊँची दिवार है ये सीढियाँ साइज कुछ बड़ी है तो इन पर संभल उतरना होता है

किवदंती है कि इस काली बावड़ी को पांडवों ने बनाया था और कहते हैं कि यह बावड़ी एक रात में पांडवों ने बनाई थी इसीलिए इसी बावड़ी को काली बावड़ी कहा जाता है पांडवों की माता को बहुत प्यास लगी थी तो उन्होंने पांडव को पानी के लिए कहा तो पांडवों ने उसी रात में इस बावड़ी को बना डाला और सुबह सभी लोगो के उठने से पहले माता को पानी पिलाया।

दोस्तों आज के समय में काली बावड़ी में पानी नहीं है लेकिन इसकी गहराई काफी अच्छी है ज्यादातर लोगों को इस स्थान के बारे में पता नहीं है लेकिन देखने पर लगता है कि यह बहुत ही प्राचीन बावड़ी है

नारायणपुर से ६० किलोमीटर की दूरी पर भानगढ़ फोर्ट जिसको इंडिया का सबसे भूतिया किला कहा जाता है इसको भी आप पढ़ सकते है पोस्ट के निचे आप कमेंट कर सकते है की ये पोस्ट आपको कैसी लगी
Kali bawdi vlog
Nevigation Narayanpur Alwar नारायणपुर अलवर
नारायणपुर अलवर के पास फेमस टूरिस्ट स्थान Famous places near Narayanpur
Follow Us
Check on Facebook
Follow us on Instagram

