Narayanpur Alwar नारायणपुर अलवर में ऐतिहासिक स्थान Raja Kul ke kund
Table of Contents
Narayanpur Alwar नारायणपुर अलवर
Narayanpur Alwar में राजा कुल के कुंड ऐतिहासिक स्थान है जो धमेड़ा धाम के पास में स्थित है यहां पर जाने का रास्ता एक गांव में से होकर जाता है गांव से बाहर निकलने के बाद इस रास्ते के एक तरफ बरसाती नदी बनी हुई है जब बरसात होती है तो यहां पर काफी मात्रा में पानी बहता हुआ आता है गांव के लोग भी यहां पर पहाड़ की तलहटी में नहाने के लिए आ जाते हैं
जब मैं कुल का कुंड के पास पहुंचा तो वहां पर एक बहुत ही प्राचीन टूटा हुआ छोटा सा एक भवन था जिसके ऊपर एक टुटा हुआ डोम बना हुआ था रामावतार जी ने मुझे बताया कि एक जमाने में गुम्बद के अंदर यहां पर सोने से भरा हुआ मटका रखा हुआ था और इस भवन के ऊपर लिखा हुआ था कि मूड फोड़ो तो माया मिले तो यहां पर लोग आकर इस भवन के सामने अपने सिर को फोड़ा करते थे
जिससे कि उनको माया मिल जाए ऐसा काफी लोगों ने किया लेकिन किसी को भी माया नसीब नहीं हुई लेकिन एक दी एक समझदार व्यक्ति आया और उसने इस भवन के ऊपर के सिर को फोड़ दिया और उसे वहां पर सोने से भरा हुआ खजाना मिला यह भवन ऊपर से आज बजी टुटा हुआ है
इसी भवन के दूसरी तरफ बाजू में एक जमाने में कुंड हुआ करते थे और कुंड के बाजू में एक प्राचीन मंदिर है जो आज भी वहां पर है पुराने समय में यहां पर लोग इन कुंडों का इस्तेमाल पानी के स्त्रोत्र के लिए किया करते थे इसीलिए इस जगह का नाम कुल के कुंड कहा जाता है
आज के समय में कुल के कुंड को मिटटी से भर दिया गया है और यह स्थान अभी किसी भी धरोहर से कम नहीं है आज के समय में इस स्थान पर कोई नहीं जाता है और यह धरोहर लगभग नष्ट हो रही है आज के समय में हर राज्य अपने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐसे ऐतिहासिक स्थानों को पुनः स्थापित कर रहे है
नारायणपुर से ६० किलोमीटर की दूरी पर भानगढ़ फोर्ट जिसको इंडिया का सबसे भूतिया किला कहा जाता है इसको भी आप पढ़ सकते है पोस्ट के निचे आप कमेंट कर सकते है की ये पोस्ट आपको कैसी लगी
nevigation Narayanpur Alwar नारायणपुर अलवर
नारायणपुर अलवर के पास फेमस टूरिस्ट स्थान Famous places near Narayanpur
Follow Us
Check on Facebook
Follow us on Instagram