Kushalgarh कुशलगढ़ का किला करन अर्जुन फिल्म सीन लोकेशन

Kushalgarh का किला अलवर

दोस्तों आज मैं आया हूं कुशलगढ़ का किला देखने के लिए। कुशलगढ़ अपनी कचोरी और कलाकंद के लिए बहुत ही फेमस है यहां की कचोरी  को  कढ़ी के साथ खाने का मजा ही कुछ और है इसके आलावा कलाकंद के लिए ये एरिया बहुत ही प्रसिद्द है   

कुशलगढ़ का किला अलवर Kushalgarh Fort alwar

Kushalgarh किले को देखने से पहले कुशलगढ़ चौक पर कन्हैया रेस्टोरेंट है  मैंने यहां पर मैंने नाश्ता किया है जी मुझे बहुत पसंद आया अभी मैं अभी मैं जा रहा हूं कुशलगढ़ फोर्ट देखने के लिए जो यहां से 1 किलोमीटर की दूरी पर एक छोटी सी पहाड़ी पर है कुशलगढ़ का किला बहुत ही छोटा है जब मैंने इसके बारे में इंटरनेट पर जानना शुरू किया तो इसके तो इसके बारे में काफी कम जानकारी मुझे मिली

Kushalgarh Fort alwar कुशलगढ़ का किला अलवर

ये किला मुगल काल के समय में बनाया गया था बाद में अंग्रेजों ने इस क्रीम को एक जेल के रूप में बना दिया यदि हम किले की बनावट देखेंगे तो यह कुछ उसी तरह की ही दिखाई देती है अब यह किला पूरा विरान है और लगभग काफी जगह से टूट चुका है इस किले के अंदर और इसके चारों तरफ काफी पेड़ पौधे उग गए हैं

कुशलगढ़ का किला अलवर Kushalgarh Fort alwar

 इस किले के अंदर पहले तल पर जाने के लिए सीढिया  बनी हुई है जो कि लगभग एक तरफ  से टूट चुकी हैं इस किले के अंदर ही नीचे वाले कमरों से एक रास्ता पहले तल के कमरों तक जाता है इस किले में करन अर्जुन फिल्म का एक सीन फिल्माया गया है जहां पर करण अर्जुन फिल्म का विलेन खड़ा हुआ है और दूसरे विलन को करण अर्जुन हां को मारने का योजना बता रहा है दोस्तों यह किला अभी लगभग खत्म हो चुका है और इतिहास की एक खत्म हो चुकी धरोहर है तो आप यदि इस किले को पूरा देखना चाहते हैं तो travfoodie Youtube  चैनल पर इसका पूरा वीडियो देख सकते हैं

Kushalgarh Fort alwar

Kushalgarh fort

Jal Mahal in Jaipur review and timing

Follow Us

Check on Facebook

Follow us on Instagram

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x