Can we travel to Pune now

can I go to Pune now? During second wave of covid 19 क्या मैं पुणे के लिए यात्रा कर सकता हूँ

can I go to Pune now

अहमदाबाद से पुणे जाना मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था क्योंकि मैं पुणे में शिफ्ट होना चाहता था अहमदाबाद में मै किराये के घर में  रहता था लेकिन पुणे में मेरा खुद का घर था और मैं जल्दी से जल्दी पुणे शिफ्ट होना चाहता था अहमदाबाद में किराये के घर पर रहना मेरे लिए घाटे के काम था 

इस समय पूरे देश में कोविड-19 की सेकंड लहर बहुत तेजी से चल रही थी पुणे  मुंबई दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा काविद १९ मरीज  अहमदाबाद में थे और Lockdown  की पूरी पूरी संभावना थी मैं सोच रहा था कि यदि मैं Lockdown   में फस गया तो पुणे जाने में मेरे को और 2 से 3 महीने लग सकते है  मैं जल्दी से जल्दी पुणे  जाना चाहता था तो बिज़नेस ट्रेवल करने वाले जान पहचान के लोगो से मैंने कांटेक्ट किया तो मुझे मालूम चला की अहमदाबाद से पुणे जाने के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट करना जरूरी है यदि आपकी रिपोर्ट नेगेटिव हैं तो महाराष्ट्र बॉर्डर में आप एंट्री कर सकते हैं नहीं तो बॉर्डर से आपको वापस भेज दिया जाएगा can I go to Pune now continue……..

can I go to Pune now  Can we travel to Pune now

१. मैंने पैकर्स एंड मूवर्स से घर के सामान को शिफ्ट करने के लिए प्लान कर लिया था

२ दूसरा टास्क मेरे लिए आरटी पीसीआर टेस्ट करना था मैंने सुप्राटेक लैब से आरटी पीसीआर टेस्ट करने के लिए  २ मई की सुबह ही ऑनलाइन रजिस्ट्रियन किया जो की अहमदाबाद मै एक ऑथोरिसेड लैब है सुपरटेक लैब कार में ही टेस्टिंग कर रही थी  इसके लिए मैंने पहले से अपॉइंटमेंट ले लिया था जब मैं कार से वहां पर पहुंचा जो बोदक देव AMC  ग्राउंड में काफी सारे टेस्टिंग के लिए टेंट लगे हुए थे  मुझे उन्होंने एक टेंट के सामने कार को लगाने के लिए बोला और वहीं पर ही मैंने ऑनलाइन पेमेंट कर दी इसके बाद उन्होंने हम सभी के टेस्टिंग सैंपल ले लिए सुप्राटेक लैब ने  आरटी पीसीआर का सेवन हंड्रेड रूपीस एक आदमी का चार्ज किया. can I go to Pune now continue……..

मैंने अपनी पूरी फैमिली का कोरोना टेस्ट कराया 2 तारीख और उसकी रिपोर्ट मुझे 3 तारीख को मिली जिसमें मेरी पूरी फैमिली और मैं पूरी तरह से नेगेटिव थे तो हमने अहमदाबाद टू पुणे शिफ्ट करने का प्लान कर लिया इधर मूवर्स एंड पैकर्स से मेरी बात हो चुकी थी  4 तारीख को पैकर्स एंड मूवर्स के थ्रू मैंने शाम तक पूरा घर का सामान ट्रक में लोड करवा दिया था और उसी दिन शाम को वह ट्रक पुणे के लिए चला गया था पैकर्स एंड मूवर्स  ने मुझे 6 तारीख की मॉर्निंग में  घर के सामान को डिलीवर करने का कंफर्म किया। 

can I go to Pune now Can we travel to Pune now

मैंने अपनी यात्रा 5 तारीख की सुबह ६.३० मिनट पर अहमदाबाद से पुणे के लिए कार से सुरु की  कार में हम चार लोग थे मैं मेरी वाइफ और  दो बड़े बच्चे यह मेरे लिए एक और लॉन्ग ड्राइव थी अहमदाबाद से पुण।   मैं सुबह के 10:30 बजे के आसपास सूरत में था जहां पर मैंने  ब्रंच किया  हाईवे पर ज्यादातर रेस्टोरेंट्स बंद थे और जो भी खुले हुए थे उनमें एक दो बंदे ही नजर आ रहे थे और वहां पर खाना खाना बहुत ही रिस्की लग रहा था मैं अपना कुछ खाना का अरेंजमेंट पहले से ही कर लिया था सूरत में खाना खाने के बाद मैं आगे के लिए चल दिया

can I go to Pune now   Can we travel to Pune now

2:00 बजे के आसपास मैं तालसरी  पुलिस चेक पोस्ट के पास था जहां पर मुझे कोरोना की रिपोर्ट पुलिस को दिखानी थी मैंने वह रिपोर्ट अपने मोबाइल में पुलिस चेक पोस्ट पर दिखाई  हम चारों लोग की रिपोर्ट नेगेटिव थी और हमने सही तरीके से मास्क पहना हुआ था इसलिए पुलिस ने हम को आगे जाने के लिए अनुमति दे दी अभी मुझे कोई शक नहीं था कि मैं पुणे पहुंच पाऊंगा या नहीं यह एक सबसे बड़ी समस्या थी जो मैंने क्रॉस कर ली थी इसके बाद मैं शाम के 5:00 बजे तक मै अपनी पुणे की सोसाइटी मे पहुँच गया दूसरी सबसे बड़ी समस्या मेरे घर के सामान की थी जो 6 तारीख की सुबह मुझे डिलीवर होना था पैकर्स एंड मूवर्स का मुझे फोन आया कि घर के सामान का ट्रक 5 तारीख की रात में पुणे में पहुंच चुका है और उन्होंने ६ तारीख को सामान की डिलीवरी दे दी

यह मेरे लिए एक काफी बड़ा सिर दर्द वाला काम था जोकि सफलता से पूरा हो गया यह एक मेरी काफी शानदार यात्रा थी अब मैं अपने घर में खुश हूं दोस्तों ये थी मेरी यात्रा अहमदाबाद टू पुणे यदि इसके अलावा आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया करके कमेंट में लिखें मैं आपको उसका उत्तर दूंगा

can I travel from Mumbai to Pune without e pass? All you need to know

Follow Us

Check on Facebook

Follow us on Instagram

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x