Rajiv Gandhi Zoological Park Pune Timing Ticket and Kab Jaye
Table of Contents
Rajiv Gandhi Zoological Park
Rajiv Gandhi Zoological Park – राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क पुणे भारत के लोकप्रिय चिड़ियाघर में से एक है इसे कात्रज स्नेक पार्क के नाम से भी जाना जाता है यह जूलॉजिकल पार्क पुणे नगर निगम द्वारा बनाया गया था राजीव गांधी प्राणी उद्यान का आनंद लेने के लिए पशु और प्रकृति प्रेमी भारी संख्या में इसे देखने के लिए आते हैं
राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क 130 एकड़ में फैला हुआ है इस पार्क को तीन भागों में बांटा गया है एक में पशु अनाथालय स्नेक पार्क और एक चिड़ियाघर हैं यहां पर जानवरों को रहने के लिए पर्याप्त और खुला वातावरण मिलता है
राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क का मुख्य आकर्षण इसका स्नेक पार्क भी है जहां पर आप विभिन्न तरह के सांपो के बारे में जान सकते हैं राजीव गांधी प्राणी उद्यान वन्य जीवन अनुसंधान केंद्र भी है यहां पर तेंदुए काले हिरण हाथी बंगाल टाइगर स्लॉथ बियर लोगों को काफी आकर्षित करते हैं
इस स्नेक पार्क में 13 फुट लंबे किंग कोबरा सहित सांपों की 22 से अधिक प्रजातियां और सरीसृप की 10 से ज्यादा प्रजातियां हैं पुणे के इस चिड़ियाघर में एक छोटा पुस्तकालय भी है जहां पर आप सांपों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Rajiv Gandhi Zoological Park – को देखने का समय नवंबर से फरवरी के दौरान काफी अच्छा अच्छा है
चिड़ियाघर में कात्रज झील भी है एक सफेद भाग और तानाजी नाम का एक नर बंगाल टाइगर भी है
इस चिड़ियाघर को घूमने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना एक अच्छा ऑप्शन है जिससे समय की बचत भी होती है और थकान भी नहीं होती इलेक्ट्रिक व्हीकल से पूरे चिड़ियाघर को देखने में ज्यादा से ज्यादा 2 घंटे का समय लगता है विकल की टिकट ₹40 है
Rajiv Gandhi Zoological Park Gallery
Rajiv Gandhi Zoological Park कैसे जाये
कात्रज स्नेक पार्क पुणे के कात्रज में है यहां से कात्रज बस स्टैंड लगभग 1 किलोमीटर के आसपास है वहां से राजीव गांधी प्राणी पार्क आने के लिए आप ऑटो रिक्शा ले सकते हैं यदि आप खुद की गाड़ी से आ रहे हैं तो राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क से पहले ही टू व्हीलर के लिए फ्री पार्किंग है और फोर व्हीलर के लिए पेड पार्किंग है
Rajiv Gandhi Zoological Park देखने का समय
राजीव गांधी जूलॉजिकल गार्डन की टाइमिंग अक्टूबर से मार्च महीने तक सुबह के 9:00 से शाम के 5:30 बजे तक है
अप्रैल से अक्टूबर महीने तक सुबह के 9:30 से 6:00 बजे तक है
Rajiv Gandhi Zoological Park प्रवेश शुल्क
कात्रज स्नेक पार्क के एंट्री टिकट बड़ों के लिए ₹40 की है और चिल्ड्रन के लिए ₹20 की है यदि आप वीडियो बनाना चाहते हैं तो उसकी टिकट ₹200 की है
Rajiv Gandhi Zoological Park – पता
Pune – Satara Rd, opp. Katraj Dairy, Katraj, Pune, Maharashtra 411046
पुणे में और क्या देखें Famous Places In Pune
पुणे एक ऐतिहासिक शहर है यहाँ पर शनिवारवाड़ा लाल महल, दगडू सेठ हलवाई गणपति मंदिर, क़स्बा गणपति राजा दिनकर खेलकर म्युसियम जैसे काफी स्थान है
इसके आलावा पुणे शहर से बहार भी काफी सारे पर्यटन स्थान है जिसमे मदिर देहु और आलंदी जैसे धार्मिक स्थान, किला, डैम और मानसून में अपने वॉटरफॉल के लिए प्रशिद है ट्रैकिंग के लिए घोरदेश्वर केव भी प्रशिद है
Follow Us
Check on Facebook
Follow us on Instagram