
Ghoradeshwar hill और घोड़ादेश्वर शिव मंदिर पुणे के पास सबसे अच्छी जगह घोड़ादेश्वर पहाड़ी के सबसे ऊँचे पॉइंट की यात्रा Ghoradeshwar temple
Table of Contents
Ghoradeshwar hill घोड़ादेश्वर शिव मंदिर
Ghoradeshwar hill – मैं सुबह 6:00 बजे तैयार हो चुका था क्योंकि मुझे आज एक बहुत ही खूबसूरत ट्रैक पर जाना था इस ट्रैक का नाम था घोड़ेश्वर वास्तव में ट्रेकिंग के लिए काफी प्रशिद है घोड़ेश्वर ओल्ड मुंबई पुणे हाईवे पर पुणे से 25 किलोमीटर दूर है जब मैं घोड़ेश्वर ( Ghoradeshwar hill) पर पहुंचा तो वहां पर काफी सारे ट्रैकर आए हुए थे आज का मेला लक्ष्य था कि मुझे घोड़ेश्वर की सबसे ऊँची चोटी पर जाना था

घोड़ादेश्वर शिव मंदिर
घोड़ेश्वर हिल (Ghoradeshwar hill) पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिर और बौद्ध गुफाओं के लिए प्रशिद है यहाँ पर भगवन शिव के दो मंदिर हैं मैं इस यात्रा के लिए काफी उत्तेजित था और बहुत ही रोमांच अनुभव कर रहा था घोड़ेश्वर पर जाने के लिए सीढियाँ बनी हुई है सीढियाँ शुरू होने से पहले भगवान शिव के नंदी की एक प्रतिमा रखी हुई है और उसके आगे कछुआ की भी प्रतिमा रखी हुई है

अभी मैंने ट्रैक पर चढ़ना शुरू कर दिया था ट्रेक की सीढ़ियां काफी चौड़ी है और सीढियाँ के दोनों तरफ बैठने की लिए स्लैब लगी हुई है इन पर काफी लोग या तो बैठे थे और या एक्सरसाइज कर रहे थे अभी मैंने आधा चढ़ाई पूरी कर ली थी उसके आगे एक काफी प्लेन चट्टान का हिस्सा है यहां से बिरला गणपति जी की प्रतिमा दिखाई देती है और साथ ही ओल्ड मुंबई पुणे हाईवे का बहुत ही खूबसूरत दृश्य दिखाई देता हैयहां से आसपास की पहाड़िय भी दिखाई देती हैं
घोड़ादेश्वर पहाड़ी Ghoradeshwar hill

अब मैं अपने ट्रक को पूरा करने के लिए आगे की तरफ चल दिया यहां से थोड़ा ऊपर जाने के बाद सीढ़ियां पहले की तुलना में कम चौड़ी थी मैं धीरे-धीरे ऊपर की तरफ बढ़ता जा रहा था लगभग ५-6 मिनट के बाद मैं भगवान शिव के मंदिर के पास पहुंच गया था

यहां से घोड़ेश्वर हिल के पीछे का काफी खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है यहां से हम मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे और गहुंजे क्रिकेट स्टेडियम को भी देख सकते हैं Shiv मंदिर से पहले और बाद में बौद्ध गुफाओं बानी हुई है यहां पर पानी के रिजरवायर बने हुए हैं जहां पर बरसात का पानी इकट्ठा होता है

भगवान शिव का मंदिर इस समय बंद था लेकिंन ग्रिल में से मैंने भगवन शिव के दर्शन किये दर्शन करने के बाद मैंने यहा की फोटो ली। यहां से मैं अब घोड़ेश्वर हिल की सबसे ऊँची चोटी पर जाने के लिए आगे बढ़ने लगा जैसे जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा था ट्रैक थोड़ा सा डिफिकल्ट हो रहा था और अंत में एक सीधी पहाड़ी पर चढ़ना था
इस पर चढ़ने के लिए बहुत ही सावधानी के साथ पत्थरों को पकड़ पकड़ कर ऊपर चढ़ रहा था यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि यदि आप फैमिली और बच्चों के साथ आ रहे हैं तो आप इस ट्रैक का इस्तेमाल ना करें क्योंकि यहां से थोड़ी सी भी लापरवाही से आदमी खाई में गिर सकता है

जैसे ही मैं ऊपर पहुंचा तो वहां पर भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर था और मंदिर के सामने गणपति महाराज का भी एक छोटा सा मंदिर बना रखा था मैंने यहां पर भगवान शिव के दर्शन किए नीचे वाले मंदिर की तरह इस प्राचीन मंदिर का भी दरवाजा बंद था

भगवान शिव के दर्शन करने के बाद अब मैं घोड़ेश्वर की सबसे ऊंची चोटी पर जाना चाहता था मैं अब आगे की तरफ जा रहा था लगभग 50 मीटर के बाद यहा एकदम रास्ता सीधा रास्ता था यहां पर मैंने एक और मंदिर को देखा जो पूरी तरह से बना हुआ नहीं था
घोड़ादेश्वर पहाड़ी के सबसे ऊँचा पॉइंट Ghoradeshwar hill highest point

मैं अपनी मंजिल के काफी करीब था और मुझे १०-15 मीटर की ऊंचाई पर एक झंडा दिखाई दे रहा था अब मैं बड़ी जल्दी से उस झंडे के पास पहुंचना चाहता था मैंने फिर चढ़ना करना शुरू किया और ऊपर पहुंच झंडे के पास पहुंच गय इस झंडे के पास में ही एक तलाब बनाया गया था और उसके चारों तरफ चलने के लिए भी रास्ता बनाया गया था ऐसा लगता है की ये बरसात के पानी को इकट्ठा करने के लिए बनाया गया है

यहां से कि लगभग 200-300 मीटर दूर एक और झंडा दिखाई दे रहा था ऐसा लग रहा था कि वह घोड़ेश्वर हिल का सबसे ऊंचा स्थान है अब मैं उसकी तरफ चल दिया दो से तीन मिनट चलने के बाद मैं झंडे के नीचे खड़ा हुआ था और मैं बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा था कि आज मैं घोड़ेश्वर हिल के सबसे ऊंचे चोटी पर खड़ा हुआ हूँ यह ट्रैकिंग मेरे लिए बहुत अच्छी रही और एक यादगार अनुभव रहा
Ghoradeshwar Vlog
घोड़ादेश्वर फोटो Ghoradeshwar Photo Gallery
घोड़ादेश्वर पता Ghoradeshwar Address
तलेगांव दाभाडे रोड, महाराष्ट्र में घोड़ाडेश्वर हिंदू मंदिर पुणे से 25 किमी पुराने पुणे-मुंबई राजमार्ग पर, सोमाटेने फटा से पहले
घोड़ादेश्वर देखने का समय Ghoradeshwar Timing
समय – इसे किसी भी समय देखा जा सकता है, लेकिन बेहतर समय सुबह या शाम को है
घोड़ादेश्वर प्रवेश शुल्क Ghoradeshwar entry fees
इस धार्मिक स्थल या पहाड़ी ट्रेकिंग के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं।
घोड़ादेश्वर नेविगेशन Ghoradeshwar Navigation – Get Direction
घोड़ादेश्वर Ghoradeshwar wikipedia
मंदिरों और गुफाओं के इतिहास के बारे में अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे history of temples and Caves
घोड़ादेश्वर के पास फेमस टूरिस्ट स्थान Famous places near Ghoradeshwar
Follow Us
Check on Facebook
Follow us on Instagram
Check Jama masjid near this


[…] के लिए प्रशिद है ट्रैकिंग के लिए घोरदेश्वर केव भी प्रशिद […]