Sisodiya Rani Bagh जयपुर का सबसे सुन्दर गार्डन Sisodia Rani Palace and Garden

Sisodiya Rani Bagh

Sisodiya Rani Bagh महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय (1699  – 1743 ) की पत्नी चंद्रकुंवर ने बनबाया था जो उदयपुर की राजकुमारी थी इस विवाह की शर्तो के अनुसार उन्हें पटरानी प्रधान रानी का दर्जा प्राप्त था कहते है की इसी महल में महाराजकुमार माधो सिंह का जन्म हुआ था जो 1750 ईस्वी में जयपुर के राजा हुए थे

Sisodia Rani Garden

सिसोदिया रानी का बाग और महल 1728  ईस्वी में बनाया गया था  इस बॉग में प्रवेश करने बाद सबसे पहले एक बहुत ही  खूबसूरत महल दिखाई देता है  ये बॉग एक पहाड़ी की तलहटी में जो इसको और भी सुन्दर बनाता है इस बॉग ता पहुँचने के लिए जो रास्ता है उस पर एक तरफ महल के झरोके बने हुए है

ये रास्ता सिसोदिया रानी के बाग को बहुत ही विशेष बनाता है इस महल की दीवारों पर रगीन पैन्टिन्ग की गयी है जो इस महल की ख़ूबसूरती को बढ़ाता है  ये महल और बाग निचे की तरफ तीन मंजिलो में बनाया गया

पहले तल पर महल से निचे जाने के बाद दूसरे तल पर दोनों तरफ दो छत्रिया है और बीच में एक बड़ी छतरी है  जहा पर बैठने के लिए मार्बल की सीट हे यहाँ पर फुँआरों के लिए एक वर्गाकार एरिया है उसके निचे वाले  तल पर एक और वर्गाकार एरिया है जिसमे फुवारें लगे हुए है इसके चारो तरफ चलने के लिए स्थान है

उसके निचे वाले अंतिम तल पर बहुत ही सुन्दर बाग है इसके बिच में  फुआरे का समूह है जो इसको और भव्य बनता है ये बाग अब तक सबसे सुन्दर गार्डन में से एक हे  Sisodiya Rani Bagh की सुंदरता को सब्दो में लिखना मुश्किल है आप इस बाग का पूरा वीडियो travfoodie youtube चैनल पर देख सकते है 

Sisodia Rani Garden

Sisodiya Rani Bagh Vlog

Timing – 9.00 am to 5.30 pm

Ticket – Adult 50 Rs

Jal Mahal in Jaipur review and timing

Follow Us

Check on Facebook

Follow us on Instagram

4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Mamchand
Mamchand
2 years ago

Super, Beautiful garden

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x