Amer ka kila इस किले का पूरा इतिहास जाने प्रवेश शुल्क और देखने का समय
Table of Contents
Amer ka kila
Amer ka kila – आमेर का किला जो जयपुर से १० किलोमीटर दूर आमेर मे है यह किला जयगढ़ किले की तरह अरावली पहाड़ी बना हुआ है ये किला भारत के सबसे सुन्दर किलो मे से एक है इसको आमेर पैलेस भी कहते है आमेर पैलेस UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है
आमेर किले का निर्माण 967 ईसवी में चंदा वंश के राजा एलन सिंह ने किया था 11वीं शताब्दी में कछवाहा राजपूतों ने इसके ऊपर अपना अधिकार कर लिया था 16 शताब्दी में राजा मान सिंह ने इस किले को दोबारा बनवाना शुरू किया जिसको जयसिंह प्रथम ने पूरा किया इस किले का विस्तार डेढ़ सौ सालो तक होता रहा जब तक की सवाई जयसिंह द्वितीय ने 1727 ईस्वी में अपनी राजधानी जयपुर में स्थानांतरित कर दी
Amer ka kila आमेर पैलेस की रचना
इसके किले मे अंदर जाने के लिए सूरजपोल मुख्य दरवाजा है क्योंकि मैं इस किले पर कार से आया हूँ तो मैं चांदपोल दरवाजे से इसके अंदर जा रहा हूं यह किला कई हिस्सों में बना हुआ है चांदपोल दरवाजे से प्रवेश करते ही जलेब हिस्से पहुँच जाते है पुराने जमाने में यहां पर सैनिक और किले में काम करने वाले लोग रहा करते थे इस समय यहाँ आप पर टिकट काउंटर है इस किले में प्रवेश करने की टिकट १०० रूपी की है
Amer ka kila -दीवाने आम
महल के इस हिस्से में प्रवेश करते ही सबसे पहले हम को दिखाई देता है दीवाने आम राजा का यहां पर दरबार होता और आम जनता अपनी फरियाद लेकर यहाँ आया करती थी राजा जनता की समस्याओं का हल क्या करता था ये दीवाने आम २७ स्तम्भों पर बना हुआ है और हर स्तम्भ के ऊपर की तरफ हाथी का आकार बना हुआ है
Amer ka kila गणेश दरवाजा
गणेश दरवाजा यहाँ के सबसे खूबसूरत दरवाजो में से एक है यह तीन मंजिला दरवाजा है गणेश दरवाजे की खिड़कियों से शाही परिवार की रनिया दीवाने आम को देखा करती थी गणेश दरवाजे के दूसरी तरफ महल का आंतरिक हिस्सा है जहां पर राज परिवार के लोग रहते थे यहां पर आम जनता को जाने की अनुमति नहीं थी
Amer ka kila सुख निवास
इसमें एक तरफ है शीश महल बीच में एक मुगल स्टाइल का गार्डन और दूसरी तरफ है सुख निवास अभी मैं पहुंच चुका हूं सुख निवास के अंदर यहां पर महल के वातावरण को ठंडा रखने के लिए प्राकृतिक प्रबंध किया गया है इसके लिए मार्बल के झरोखे बनाए गए हैं जिनके ऊपर लगातार पानी गिरता रहता है और महल के बाहर से आने वाली हवा यहां से निकलती है तो वह ठंडी हो जाती है और महल को ठंडा करते हैं इनके ऊपर गिरने वाला पानी नदियों के द्वारा इस बगीचे में आ जाता है अभी हम भी चलते हैं सिर्फ मेरे को देखने के लिए
Amer ka kila शीश महल
शीश महल यहां का सबसे खूबसूरत महल है इसकी दीवारों और भीतरी छत पर पर बड़े और छोटे आकार के शीशे लगे हुए हैं यह शीशे उत्तल आकार के हैं और इनके पीछे और आजू बाजू में डिजाइन बनाए गए हैं
जो महल को बहुत ही खूबसूरत बनाते हैं इस महल की भीतरी छत इस शीशे इस तरह से लगाए गए हैं की रात में जलाई गई मोमबत्ती की लो भीतरी छत में तारों की तरह दिखाई देती हैं प्रेम शर्मा जी ने ३ से 4 मोबाइल की टॉर्च को ऑन करके हमें यह दिखाया
Amer ka kila बारादरी
बारादरी यह महल का सबसे पुराना हिस्सा है जिसे राजा मानसिंह ने बनवाया था राजा मानसिंह की 12 रानियां थी और हर रानी के लिए उन्होंने अलग से कमरे बनवाए थे इस महल की बनावट कुछ इस तरह है कि जब राजा एक रानी से मिलने जाते थे तो दूसरी किसी भी रानी को पता नहीं लगता था इस महल के बीचोंबीच एक बरादरी मंडप बना हुआ है जहां पर राजा रानी से मुलाकात किया करते थे इस महल में आगे कई और कमरे बनाए गए जो काफी जटिलता से बाकी कमरों से जुड़े हुए है
Amer ka kila vlog
Timing – 9.00 am to 5.30 pm
Ticket – Adult 100 Rs
Jal Mahal in Jaipur review and timing
Follow Us
Check on Facebook
Follow us on Instagram