Statue Of Unity सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा statue of unity

Statue Of Unity

Statue Of Unity सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा है जो की गुजरात राज्य के राजपीपला जिले के केवडिया में, नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर डैम के सामने बनाई है सरदार सरोवर डैम सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला पर बना हुआ है

सरदार सरोवर डैम सरदार बल्लभ भाई पटेल का सपना था जो आज भो अपनी आँखों से देख सकते है इसलिए स्टेचू का चेहरा डैम की तरफ है सरदार बल्लभ भाई पटेल को  भारत का  ‘आयरनमैन’ भी कहा जाता है, सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, और फिर भारत के संघ में 500 से अधिक रियासतों के एकीकरण किया था

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी

Statue Of Unity आर्किटेक्चर

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी देखना अपने आप में एक अविश्मरणीय अनुभव है ये स्टेचू १८२ मीटर लम्बा है जो की भारत का ही नहीं संसार का सबसे बड़ा स्टेचू है

इस स्टेचू के अंदर दो लिफ्ट जो आप को सरदार पटेल की जैकेट की ऊंचाई तक लेके जाती है  इसे स्टेचू की व्यू गैलरी भी कहते है इसकी ऊंचाई १३५ मीटर है इसमें एक साथ २०० यात्री घूम सकते है यहाँ से आप सरदार सरोवर डैम देख सकते है और दूसरी तरफ नर्मदा रिवर को दूर तक देख सकते है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पैर के अंगूठे की ऊंचाई 3.6 मीटर है। शाम को सात बजे यहाँ पर लेज़र शो भी होता है जिसकी टिकट मैं मैं टिकट के अंदर ही शामिल होती है

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी

भारत की लार्सन एंड टुब्रो इंजीनियरिंग कंपनी को इस परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मूर्ति का डिज़ाइन प्रसिद मूर्तिकार राम वी। सुतार के निर्देशन में है  जो पिछले  40 वर्षों में 40 से अधिक स्मारकीय मूर्तियां बना चुके है इस राष्ट्रीय स्मारक के निर्माण में लगभग 6,000 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी

आज के समय मे Statue Of Unity गुजरात में पर्यटन का एक बड़ा मुख्य केंद्र है इस पर्यटन केंद्र को यहाँ के डेव्लपमेंन्ट के लिए विकसित किया गया है यहाँ पर स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के आलावा काफी सारे दूसरे आकर्षण भी है आप इन आकर्षण केंद्र को भी विजिट कर सकते है इसमें मुख्या आकर्षण केंद्र है

१. जंगल सफारी

२. सरदार सरोवर डैम

३. वैली ऑफ़ फ्लावर्स 

४. बोटिंग

५. ऐतिहासिक शूलपनेश्वर अभयारण्य और मंदिर

[table id=8 /]

इस जगह की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय है

गुजरात का मौसम पूरे साल लगभग गर्म रहता है तो सुखद मौसम में SOU यात्रा करना अच्छा है

इस यात्रा के लिए जुलाई से मार्च का समय सबसे अच्छा है।

सड़क मार्ग से दूरी

एकता की यह प्रतिमा बड़ौदा से 90 किलोमीटर और अहमदाबाद से 200 किलोमीटर दूर है

statue of unity vlog

Chittorgarh fort History- top attraction, Timing & how to reach

[su_divider top=”yes” text=”Go to top” anchor=”#” style=”default” divider_color=”#999999″ link_color=”#999999″ size=”5″ margin=”15″ class=””]

Follow Us

Check on Facebook

Follow us on Instagram

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x